भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने यह तय किया है कि राज्य के कॉलेजों में प्रथम वर्ष के दौरान आपदा प्रबंधन पर एक पाठ्यक्रम को अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा। जिस बात की जानकारी राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री अरुण साहू ने दी है।
ओडिशा सरकार ने 29 मई को उच्चतर माध्यमिक स्कूलों और कॉलेजों के पाठ्यक्रम में आपदा और महामारी प्रबंधन को शामिल करने का फैसला लिया था जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।
उच्च शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘ओडिशा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद ने इस साल से कला, विज्ञान और वाणिज्य के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए पर्यावरणीय अध्ययन और आपदा प्रबंधन का नया पाठ्यक्रम अनिवार्य विषय के तौर पर तैयार किया है।’’
As per Cabinet decision on 29.05.21 and direction of Hon’ble Chief Minister, Odisha State Higher Education Council has prepared a new course “Environmental Studies and Disaster Management” for +3 1st year Arts, Science and Commerce students from this year as Compulsory Subject.
— Dr. Arun Kumar Sahoo (@dr_arunsahoo) July 23, 2021
साहू ने कहा कि 29 मई को मंत्रिमंडल के फैसले और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देशों के अनुसार यह पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। मंत्रिमंडल ने कहा था कि राज्य में हर किसी को आपदाओं जैसे कि बार-बार आने वाले चक्रवात और साथ ही कोरोना वायरस महामारी से पैदा होने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए अच्छी तरह से तैयार होना चाहिए।