घास में लगी आग की लपटों के बीच जिंदा जली बच्ची

भाषा भाषा
ओडिशा Updated On :

केंद्रापाड़ा। ओडिशा के केंद्रापाड़ा जिले में शुक्रवार तड़के घर के पीछे सूखी घास में आग लग जाने से तीन साल की एक बच्ची की जलकर मौत हो गयी और उसके परिवार के तीन अन्य सदस्य बुरी तरह झुलस है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजनगर थानाक्षेत्र के तटीय ओकिलोपाला गांव में यह घटना तब घटी जब परिवार के सदस्य कटी हुई धान की फसल की निगरानी के लिए घर के पिछवाड़े में एक अस्थायी तंबू में सो रहे थे। उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि केरोसिन के लैंप से घास में आग लग गयी।

अधिकारी के मुताबिक पड़ोसी उनकी चीख-पुकार सुनकर पहुंचे। तब तक छोटी बच्ची की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।