ओडिशा के संबलपुर जिला अस्पताल में स्थापित होगा ऑक्सीजन संयंत्र

भाषा भाषा
ओडिशा Updated On :

संबलपुर। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने संबलपुर जिला मुख्यालय अस्पताल में पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने के लिए काम शुरू कर दिया है। संबलपुर डीएचएच में प्रस्तावित पीएसए ऑसीजन उत्पादन संयंत्र की क्षमता 960 लीटर प्रति मिनट है और ऑक्सीजन की शुद्धता 93 प्रतिशत है।

एक अधिकारी ने बताया कि यहां जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) के परिसरों में 28 अप्रैल से 200 बेड वाले कोरोना अस्पताल में 50 सामान्य बेड, 65 अधिक निर्भरता इकाई वाले बेड (एचडीयू) और 85 सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) बेड की व्यवस्था की गयी है और ऑक्सीजन संयंत्र के शुरू हो जाने से बाहर से ऑक्सीजन लाने पर निर्भरता घटेगी।

संबलपुर के अतिरिक्त जिला चिकित्सा अधिकारी (एडीएमओ) आलेख महापात्रा ने बताया, ‘‘पीडब्ल्यूडी पहले ही डीएचएच परिसर में पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने का काम शुरू कर चुका है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) यह संयंत्र लगायेगा, यह संयंत्र चार सप्ताह के भीतर तैयार हो जायेगा।’’

पीएसए संयंत्र में ऐसी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल हुआ है जो हवा से नाइट्रोजन को अवशोषित कर अस्पतालों को आपूर्ति के योग्य ऑक्सीजन का सांद्रण करता है। इस ऑक्सीजन को सीधे पाइपलाइन के जरिये भेजा जा सकता है या दबाव के माध्यम से इसे सिलेंडर में भरा जा सकता है।