राहुल के बाद अब चन्नी की केंद्र से मांग, कहा- कोविड से मरने वालों के परिजनों को दें मुआवजा


चन्नी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि उनकी सरकार मुआवजे की राशि में 25 प्रतिशत योगदान देने को तैयार है।


भास्कर न्यूज ऑनलाइन भास्कर न्यूज ऑनलाइन
पंजाब Updated On :

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये दिए जाने चाहिए।

चन्नी ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने पत्र में कहा कि एक कल्याणकारी राज्य होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम संकटग्रस्त नागरिकों की सहायता करें।

उन्होंने कहा कि 50 हजार रुपये मुआवजा पर्याप्त नहीं है। चन्नी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि उनकी सरकार मुआवजे की राशि में 25 प्रतिशत योगदान देने को तैयार है।

 



Related