पंजाब चुनावः मोदी ने आप पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस की ‘फोटोकॉपी’


मोदी ने पंजाब के पठानकोट में आप पर निशाना साधते हुए उसे कांग्रेस की ‘फोटोकॉपी’ (प्रति) बताया।


naagrik news naagrik news
पंजाब Updated On :

पठानकोट। पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं। जिसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए राजनीतिक विरोधियों पर हमला करते हुए कहा, “हम पंजाब को पंजाबियत के नजरिए से देखते हैं जो हमारी प्राथमिकता है। विरोधी पंजाब को राजनीतिक चश्मे से देखते हैं। ”

मोदी ने पंजाब के पठानकोट में आप पर निशाना साधते हुए उसे कांग्रेस की ‘फोटोकॉपी’ (प्रति) बताया। पठानकोट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि, ‘राज्य में अगर भारतीय जनता पार्टी नीत गठबंधन सत्ता में आता है, तो पांच साल में कृषि, व्यापार और उद्योग को लाभ देने वाला बनाया जाएगा।’  उन्होंने कहा कि, “मुझे आपकी सेवा करने के लिए पांच साल दीजिए। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि कृषि, व्यापार और उद्योग को लाभदायक बनाया जाएगा।”

संत रविदास का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार संत के आदर्शों का अनुसरण करती है और उनकी सरकार के लिए गरीबों का कल्याण हर चीज़ से ऊपर है। प्रधानमंत्री रविदास जयंती के मौके पर दिल्ली के करोल बाग इलाके में श्री गुरू रविदास विश्राम धाम मंदिर में दर्शन करने के बाद यहां एक रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे।

प्रधानमंत्री ने कहा, “आज संत रविदास जयंती है। यहां आने से पहले मैं (दिल्ली में) रविदास विश्राम मंदिर गया था और मैंने उनका आशीर्वाद लिया।”



Related