नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र इस बार जुलाई में आयोजित होगा। इसके लिए तैयारियों पर चर्चा शुरू हो गयी हैं।
कोरोना काल में संसद का सत्र आयोजित करना भी चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि सत्र के दौरान सांसदों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। इस विषय पर मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति वेकैंया नायडू ने बातचीत की।
Read More:- जेसिका लाल हत्या केस में जेल में बंद मनु शर्मा रिहा
सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी मिल रही है कि इस बार संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा को राज्यसभा के लिए खाली कर दिया जायेगा, यानी राज्यसभा में लोकसभा की कार्यवाही होगी।
वहीं लोकसभा का सत्र सेंट्रल हॉल में आयोजित किया जायेगा। इस दौरान वर्चुअल सत्र पर भी चर्चा हुई, जिसमें सांसदों को आनलाइन संसद की कार्यवाही में भाग लेने की सुविधा प्रदान करने पर चर्चा हुई।