आगरा। सफाई कर्मचारी के स्वजन से मिलने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रदेश के योगी सरकार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जगदीशपुरा घटना में मृतक अरुण के मुकदमे की सीबीआई जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई हो। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार कागजों और होर्डिंग में काम कर रही है, धरातल पर कुछ नहीं हो रहा है। आम आदमी, किसानों के साथ सरकार छलावा कर रही है।
कृषि कानूनों को थोपा जा रहा है, जिसका लाभ व्यापारी को मिलना है। सरकार किसानों का हक छीन व्यापारियों को देना चाहती है। आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को सफाई कर्मचारी अरुण के स्वजन को सांत्वना देने उनके आवास पुल छिंगा मोदी पहुंचे। उन्होंने कहा कि उप्र में मौत की कीमतें खुल गई हैं, तो अरुण के परिवार को भी उतना ही मुआवजा दिया जाना चाहिए।
सरकारी नौकरी और 40 लाख रुपये पीड़ित परिवार को दिए जाने की मांग उन्होंने की है। साथ ही कहा कि परिवार की कोई मांग नहीं है, लेकिन जीवन यापन के लिए ये जरूरी है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो संगठन आंदोलन को करेगा। सफाई कर्मचारी अरुण की पुलिस हिरासत में मौत को लेकर सरकार जहां पीड़ित परिवार के मरहम लगाने में जुटी है तो विपक्ष ने सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, सलमान खुर्शीद सहित दर्जनभर विपक्ष के नेता पीड़ित परिवार से मिलकर उनको पर्याप्त सहायता नहीं मिलने की बात उठा चुके हैं। इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की जा रही है।
(कामरान वारसी की रिपोर्ट )