देवरिया के इकौना में नाले में गिरी कार, तीन बारातियों की मौत, दो घायल

देवरिया के पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। घायल अतुल और दीनानाथ पटेल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में इकौना इलाके के पच्छलहरी काराखोल मार्ग पर कार के नाले में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि शादी समारोह से लौट रहे चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार एक छोटी पुलिया से नाले में जा गिरी। इस दुर्घटना में कैलाश पटेल (62), आनंद पटेल (28) और विश्वनाथ सिंह (52) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये।

देवरिया के पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। घायल अतुल और दीनानाथ पटेल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

First Published on: December 7, 2020 7:48 PM
Exit mobile version