सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद भीड़ ने पुलिस चौकी में आग लगायी


यह घटना ताजगंज पुलिस क्षेत्र में हुई और तोरा पुलिस चौकी को आग लगायी गई। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद वहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।


भाषा भाषा
आगरा Updated On :
फाइल फोटो


आगरा। आगरा में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत को लेकर नाराज कुछ लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच बृहस्पतिवार को झड़प हो गई। इस दौरान कथित तौर पर इन लोगों ने एक पुलिस चौकी और कुछ वाहनों को आग लगा दी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

पुलिस महानिरीक्षक (आगरा रेंज) ए. सतीश गणेश ने बताया कि एक युवक को बृहस्पतिवार सुबह जिले में एक ट्रैक्टर-ट्रेलर के पलट जाने से घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई।

अधिकारियों के अनुसार यह घटना ताजगंज पुलिस क्षेत्र में हुई और तोरा पुलिस चौकी को आग लगायी गई। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद वहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

गणेश ने कहा, ‘‘कुछ शरारती तत्वों ने चौकी में तोड़फोड़ शुरू कर दी और चौकी और उसके बाहर खड़े कुछ वाहनों में आगजनी की। उन्होंने कानून एवं व्यवस्था में व्यवधान डालने का प्रयास किया जिसके बाद वहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई।

आईजी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बहाल कर ली गई है और स्थिति नियंत्रण में है।

उन्होंने कहा कि आगजनी और तोड़फोड़ में शामिल व्यक्तियों की सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

इससे पहले सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आये थे जिसमें पुलिसकर्मियों और एक भीड़ को एकदूसरे पर कथित तौर पर पथराव करते दिखाया गया था।



Related