आगरा में मानवता हुई शर्मसार, प्रसव की फीस नहीं भर पाने पर अस्पताल ने बच्चा छिनकर बेच दिया


आगर के एक नीजि अस्पताल ने प्रसव की 30 हजार रूपये की फीस नहीं चुका पाने के कारण उसके बदले अस्पातल के डॉक्टरों ने महिला से उसके बच्चे को जबरदस्ती छिन लिया गया। डॉक्टरों ने महिला से एक सादे कागज पर अंगूठा भी लगवा लिया और महिला के रोने-गिड़गिड़ाने और लाख मिन्नतें करने के बाद भी डॉक्टरों का दिल नहीं पसीजा और वे नवजात बच्चों को महिला से छीन कर लेकर चले गए।


मंज़ूर अहमद मंज़ूर अहमद
आगरा Updated On :

आगर। सीएम योगी के उत्तर प्रदेश से आये दिन वारदातों की ऐसी तस्वीरें आ रही हैं जिससे मानवता शर्मसार हो जाए। अब यूपी के आगरा से दिल दहला देने वाली एक ऐसी ही खबर आई हैं। जिसमें प्रसव का बिल नहीं भर पाने पर अस्पताल ने मां से उसके बच्चे को छीनकर बेच दिया।

खबरों के अनुसार आगर के एक नीजि अस्पताल ने प्रसव की 30 हजार रूपये की फीस नहीं चुका पाने के कारण उसके बदले अस्पातल के डॉक्टरों ने महिला से उसके बच्चे को जबरदस्ती छिन लिया गया। डॉक्टरों ने महिला से एक सादे कागज पर अंगूठा भी लगवा लिया और महिला के रोने-गिड़गिड़ाने और लाख मिन्नतें करने के बाद भी डॉक्टरों का दिल नहीं पसीजा और वे नवजात बच्चों को महिला से छीन कर लेकर चले गए। इस घटना के दौरान महिला का पति भी वहीं मौजूद था, लेकिन हालात से बेबस वह भी कुछ नहीं कर सका।

खबरों के अनुसार जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है, लेकिन बड़ी बात यह है कि दंपत्ती या डॉक्टर की टीम को अभी तक बच्चे का सुराग नहीं मिला है।

समाजवादी पार्टी ने की अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने की मांग

इस मुद्दे पर यूपी की समाजवादी पार्टी ने यूपी सरकार से मामले की जांच करा अस्पताल का लाइसेंस को निरस्त करने की मांग की है साथ ही इसमे दोषी डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।