ट्रक और ट्रेलर में टक्कर के बाद आग लगी, दो चालकों समेत तीन लोगों जिंदा जलकर मौत

भाषा भाषा
कानपुर Updated On :

कानपुर। कानपुर-हमीरपुर राजमार्ग पर रविवार तड़के ट्रक और ट्रेलर ट्रक में आमने-सामने की टक्कर के बाद आग लगने से दो चालकों और ट्रक के खलासी (क्लीनर) की जिंदा जलकर मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक (कानपुर आउटर) अष्टभुजा पी. सिंह ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिसमें दोनों के चालकों और ट्रक के खलासी की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस दुर्घटना के कारण एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया जिसे घंटों प्रयास के बाद सामान्य किया जा सका।

अधिकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान फतेहपुर निवासियों महेश उर्फ रुद्रपाल (45) व अंकित पाल (25) और छतरपुर (मध्य प्रदेश) निवासी कांची कुशवाहा (45) के रूप में हुई है।

सिंह ने बताया कि जौ से लदा ट्रक कानपुर-हमीरपुर राजमार्ग पर स्थित सजेती थाना क्षेत्र के अमौली गांव के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे ट्रेलर ने उसमें टक्कर मार दी। दोनों ट्रकों में कुल चार लोग सवार थे, जिनमें से एक वाहन का खलासी बाल-बाल बच गया। उसकी पहचान छतरपुर जिला निवासी अरविंद के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि वाहनों की टक्कर से आग लगने की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन दल को बुलाया गया और आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।



Related