लखनऊ चिड़ियाघर की जगह बदलेगी, सैलानी वर्ल्ड क्लास नाइट सफारी का उठा पाएंगे लुत्फ

सरकार ने रिलीज में कहा कि कुकरैल नाइट सफारी की स्थापना से पर्यावरण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन व्यापार, खानपान, सजावट आदि में लगे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित सदियों पुराने नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन को अब राज्य की राजधानी के बाहरी इलाके कुकरैल वन क्षेत्र में शिफ्ट किया जाएगा। यह नरही में अपने मौजूदा स्थान से लगभग 12 किलोमीटर दूर है। नई जगह पर चिड़ियाघर में वर्ल्ड क्लास नाइट सफारी भी होगी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस बदलाव का उद्देश्य जूलॉजिकल गार्डन की वजह से नरही क्षेत्र में लगने वाली भीड़ को कम करना है। राज्य सरकार ने अभी तक नरही क्षेत्र में भूमि के उपयोग पर कोई फैसला नहीं लिया है, जहां से चिड़ियाघर को शिफ्ट किया जाएगा।

मंत्रिपरिषद के अनुसार, लखनऊ के वन क्षेत्र के पूर्वी और पश्चिमी ब्लॉकों को मिलाकर 2027.4 हेक्टेयर के घने वन के 350 एकड़ क्षेत्र में एक नाइट सफारी और 150 एकड़ क्षेत्र में जूलॉजिकल पार्क की स्थापना की जाएगी।

राज्य के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, “लखनऊ चिड़ियाघर को नरही से शिफ्ट कर कुकरैल क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा। नाइट सफारी से ईको-टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।”

सरकार ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि जूलॉजिकल पार्क और नाइट सफारी की स्थापना के लिए सभी आवश्यक मंजूरी प्राप्त करने के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी।

सरकार ने रिलीज में कहा कि कुकरैल नाइट सफारी की स्थापना से पर्यावरण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन व्यापार, खानपान, सजावट आदि में लगे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे।

First Published on: August 17, 2022 11:25 AM
Exit mobile version