गायब बिल्डर त्यागी का दो महीने बाद भी नहीं लगा सुराग, भाजपा विधायक के घर प्रदर्शन

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद से लापता बिल्डर विक्रम त्यागी की बरामदगी को लेकर बिल्डरों के एक समूह ने मुरादनगर से भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी के घर के बाहर बृहस्पतिवार को धरना दिया। बिल्डरों ने दो महीने से अधिक समय से लापता बिल्डर विक्रम त्यागी का पता लगाने के लिए कार्रवाई करने की मांग की।

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे गाजियाबाद बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी त्यागी ने बताया, जब तक बिल्डर विक्रम त्यागी (37) का पता नहीं चल जाता है, बिल्डर संघ और अन्य सामाजिक समूह जिले के निर्वाचित प्रतिनिधियों और अधिकारियों के घरों के बाहर इसी तरह से विरोध प्रदर्शन करेंगे।

आरोप लगाया कि भाजपा के निर्वाचित विधायकों और सांसदों ने कभी भी इस मामले को लेकर कोई पहल नहीं की और वे सभी मामले में मूक दर्शक बने हुए हैं। विक्रम त्यागी का 26 जून को उस वक्त अपहरण हो गया था जब वे राजिले के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में स्थित अपने घर लौट रहे थे।

First Published on: August 28, 2020 12:34 PM
Exit mobile version