बिहार के बक्सर में बच्चे की ह्त्या के बाद महिला से गैंगरेप, एक अरेस्ट

बक्सर। बिहार में बक्सर जिले के मुरार थाना अंतर्गत एक गांव में पांच साल के एक बच्चे की हत्या करने के बाद उसकी मां के साथ सात लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुरार थाना के उक्त गांव सोमवार को पहुंचकर पीड़ित महिला तथा उनके परिजनों से मुलाकात कर वारदात की जानकारी जाने और घटनास्थल का स्वयं मुआयना करने वाले बक्सर के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है।

गत शनिवार को हुए इस वारदात को लेकर मुरार थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी थी। डुमरांव अनुमंडल पुलिस अधिकारी के के सिंह ने बताया कि एक आरोपी मुन्नी राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। बहुत जल्द घटना में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पीड़िता के पिता ने बताया कि पुत्री बीते शनिवार को अपने पांच साल के बेटे के साथ चैगाईं गांव स्थित एक बैंक शाखा में राशि जमा करने के लिए घर से निकली थी और नहर के समीप वाहन का इंतजार कर रही थी, तभी उनके ही गांव के रहने वाले भोला यादव, मुन्नी यादव समेत पांच अज्ञात लोगों ने उनकी पुत्री और उसके बेटे को पकड़कर पास के जंगल में ले गए जहां उनके नाती को मौत के घाट उतार दिया और इसके बाद उनकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

पीड़िता के पिता ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपियों ने उनकी पुत्री और उसके बेटे को बांधकर गांव के समीप से गुजर रहे एक नहर में फेंक दिया। रविवार तड़के तीन बजे महिला के चिल्लाने पर उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोगों के वारदात स्थल पर पहुंचे। उन्होंने महिला और उसके बच्चे को नहर से बाहर निकालकर चैगाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत लाया घोषित कर दिया तथा महिला की स्थिति को नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

First Published on: October 12, 2020 5:14 PM
Exit mobile version