CORONA UPDATE : देश में कोविड-19 के 41,649 नए मामले दर्ज, 593 मरीजों की मौत

भारत में जारी कोरोना की दूसरी लहर के बीच पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 41,649 नए मामले दर्ज हुए।

नई दिल्ली। भारत में जारी कोरोना की दूसरी लहर के बीच पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 41,649 नए मामले दर्ज हुए। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 3,16,13,993 हो गयी, जबकि 593 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों का आकड़ा 4,23,810 हो गया।

मंत्रालय ने बताया कि इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,07,81,263 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 46.15 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी है।

First Published on: July 31, 2021 11:01 AM
Exit mobile version