जन सुराज संयोजक प्रशांत किशोर बोले-‘मामला तो गांधी मैदान में ही निपटेगा’


प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि अगर शुरुआत गांधी मैदान से हुई है तो प्रशांत किशोर की बात नहीं है बिहार के युवाओं की जिद है नीतीश कुमार की जिद V/S बिहार के युवाओं की जिद, जितेगा तो बिहार का युवा ही।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
बिहार Updated On :

पटना। BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर को सोमवार सुबह 4 बजे के करीब गिरफ्तार कर लिया गया था। 6 जनवरी को देर शाम सिविल कोर्ट ने बिना शर्त के उन्हें जमानत दे दी। इसके बाद सोमवार देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस का संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने ऐलान किया कि उनका अनशन जारी है और जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मामला तो अब गांधी मैदान में ही निपटाया जाएगा।

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि अगर शुरुआत गांधी मैदान से हुई है तो प्रशांत किशोर की बात नहीं है बिहार के युवाओं की जिद है नीतीश कुमार की जिद V/S बिहार के युवाओं की जिद, जितेगा तो बिहार का युवा ही। यहां के अफसर भी जान लें और नीतीश कुमार व बीजेपी की सरकार भी जान ले।

उन्होंने कहा कि सरकार में बैठकर मलाई खाने वाले भाजपाई इस पूरे प्रकरण में एक शब्द भी नहीं बोले। नीतीश कुमार ने बीजेपी नेताओं को दौड़ा-दौड़कर लाठी से मरवाया और आज पद के लालच में वहीं भाजपाई नीतीश कुमार का गुणगान कर रहे हैं। बीजेपी का चरित्र ऐसा ही है। युवाओं की बात करने वाले पीएम मोदी की पार्टी के नेता युवाओं को लाठी पड़ रही है, युवाओं के साथ धोखा हो रहा है लेकिन वो कोई बयान नहीं दे रहे।

प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि अभी उनका अनशन जारी है। पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्होंने सोमवार को पूरा दिन सिर्फ पानी पर ही बिताया। अब आगे की अनशन की जगह और स्वरूप की घोषणा आज मंगलवार को की जाएगी। प्रशांत किशोर ने बताया कि कोर्ट ने उन्हें बिना शर्त के जमानत दी है। वे हमेशा अपनी बातों में कहते हैं कि जनबल के आगे कोई बल नहीं है।



Related