नई दिल्ली।पर्यावरण मंत्रालय की विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति (ईएसी) ने ‘पूर्वी दिल्ली हब के एकीकृत विकास’ के पहले चरण को पर्यावरण संबंधी मंजूरी देने की सिफ़ारिश की है। इसके तहत संबंधित क्षेत्र में 123 पेड़ को काटने और 20 को प्रतिरोपित करने की योजना है।
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने 2014 में इस परियोजना को मंजूरी दी थी और इसका काम नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी) को 2019 में सौंपा गया।
कड़कड़डूमा में प्रस्तावित इस परियोजना की अवधारण इसे एक सतत ‘स्मार्ट सिटी’ के मूल्यों के हिसाब से तैयार करने के रूप में रखी गई है। ईएसी की ओर से 27-28 मई को आयोजित बैठक के बाद जारी मुख्य बिंदुओं में यह बात कही गई।
बयान में कहा गया कि संबंधित स्थल पर 462 पेड़ हैं, जिनमें से 123 काटे जाएंगे और 20 को प्रतिरोपित किया जाएगा। ओखला पक्षी अभयारण्य यहां से 9.14 किलोमीटर की दूरी पर है। यह परियोजना अभयारण्य के अधिसूचित पर्यावरण संवेदनशील क्षेत्र के बाहर स्थित है।