नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में एक व्यक्ति की पिटाई करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने रविवार को दो नागरिक सुरक्षा कर्मियों यानि सिविल डिफेंस वालंटियर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उन्होंने बताया कि शिव विहार इलाके के रहने वाला शिकायतकर्ता अंकित रविवार को थाने आया और उसने कहा कि वह फल बेचने का काम करता है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अंकित ने आरोप लगाया कि जब वह शनिवार को जोहरीपुर से गुजर रहा था, तभी उसकी दो नागरिक सुरक्षा कर्मियों से बहस हो गई, जिन्होंने उसके साथ मारपीट की।