संदिग्ध आतंकी की जमानत याचिका पर HC ने एनआईए से मांगा जवाब

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने देश में आतंकवादी गतिविधियों की साजिश रचने के आरोप में 2016 में गिरफ्तार किये गए इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकी अब्दुल वाहिद सिद्दीबप्पा की जमानत याचिका पर एनआईए से जवाब मांगा है। सिद्दीबप्पा ने मामले की सुनवाई में ‘अत्यधिक विलंब’ होने के आधार पर जमानत मांगी है।

जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और जस्टिस एजे बंबानी की पीठ ने आरोपी की याचिका पर एनआईए को नोटिस जारी कर मामले को सुनवाई के लिये छह मई को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया। सिद्दीबप्पा की ओर से अधिवक्ता एस एम खान ने कहा कि आरोपी लगभग पांच साल से तिहाड़ जेल में बंद है।

पिछले आठ साल पहले दर्ज हुए मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वह जमानत इसलिये मांग रहे हैं क्योंकि इस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है। अभी तक आरोप तय नहीं होने के चलते मामले की सुनवाई भी शुरू नहीं हुई है।

First Published on: April 13, 2021 4:21 PM
Exit mobile version