राजधानी दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 25 हजार से अधिक मामले, लॉकडाउन जैसे लिए जा सकते हैं कड़े फैसले

Ritesh Mishra Ritesh Mishra
दिल्ली Updated On :

नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना संक्रमण बहुत तेज रफ़्तार से फैलता जा रहा है, ऐसे में यहां महाराष्ट्र जैसे कड़े फैसले लिए जा सकते हैं। महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने कोरोना के बेहिसाब बढ़ते केस के मद्देनजर मिनी लॉकडाउन लगाया है, साथ ही कई पाबंदियां भी हैं। इसी तरह की कुछ कड़े प्रतिबंध दिल्ली में भी लगाए जाने की संभावना दिख रही है। दिल्ली में अभी वीकेंड नाईट कर्फ्यू है। सोमवार को मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल यहां के उप राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात करेंगे।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग 25 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं।​ चिंता की बात है कि पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर क़रीब 30% हो गया है। मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं। कोरोना को लेकर बिगड़ रहे हालात के बीच केजरीवाल ने रविवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चिंता की बात यह है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 30 फीसद पहुंच गई है।

दिल्ली में बेड की कमी हो गई है। आईसीयू बेड दिल्ली भर में 100 बचे हैं। आक्सीजन समाप्त होती जा रही है। कल एक प्राइवेट अस्पताल में एक बड़ी घटना होते होते बची। उन्होंने बताया कि सुबह अमित शाह से बात हुई। उनसे मदद मांगी है। केंद्र से मदद मिल रही है। केंद्र से तुरंत आक्सीजन उपलब्ध कराने की मांग की है। दिल्ली में पल पल स्थिति खराब हाे रही है।

सीएम केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से आईसीयू बेड कम होते जा रहे हैं। आक्सीजन बेड भी कम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई के दौरान हमें केंद्र सरकार से हमेशा मदद मिली है। मैं उम्मीद करता हूं कि इस बार भी केंद्र सरकार हमें पूरी मदद देगी।

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के 2 करोड़ लोगों के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को उपराज्यपाल संग बैठक के बाद कई कड़े नियमों का एलान कर सकते हैं। संभव है कि वीकेंड लॉकडाउन की तरह कई और सख्ती लागू की जाए। ये पाबंदियों की महाराष्ट्र की तरह भी हो सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में लॉकडाउन लगाने जैसा सख्त फैसला भी लिया जा सकता है।



Related