गृह मंत्री अनिल विज बोले- मोनू मानेसर क्रिमिनल, हिंसा में भूमिका मिली तो होगी कार्रवाई


गोरक्षा दल के मोनू मानेसर की भूमिका पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि वह क्रिमिनल है अगर उसकी संलिप्तता पाई गई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे। इंटेलिजेंस फेल्योर है या नहीं ये भी मैं जांच करवाऊंगा।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
हरियाणा Updated On :

चंडीगढ़। हरियाणा के मेवात जिले के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के मामले में गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार की सबसे पहले प्राथमिकता शांति बहाल करने की है। जिस पर हम काम कर रहे हैं। केंद्र से भी फोर्स मंगाई गई है। प्रदेश की फोर्स भी लगाई गई है और अभी पूरी तरह से शांति बहाल है। उन्होंने कहा कि मोनू मानेसर क्रिमिनल है और अगर उसकी संलिप्तता पाई गई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि लोगों में विश्वास पैदा करना हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है जो लोग वीडियो में दिखाई दे रहे हैं उनके खिलाफ एफआईआर की गई है। उनको डिटेन किया गया है और गिरफ्तार भी किया गया है। हम हर एक दोषी पर कार्रवाई करेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे। बीजेपी एमएलए सत्य प्रकाश जरावता द्वारा कांग्रेस विधायक मामन खान पर लगाए गए आरोपों पर अनिल विज ने कहा कि जिसने भी इन दंगों के अंदर इंजीनियरिंग की है, हम किसी को भी छोड़ेंगे नहीं, लेकिन पहले जांच करेंगे उसके बाद उनको बेनकाब करेंगे और फिर कार्रवाई करेंगे।

गोरक्षा दल के मोनू मानेसर की भूमिका पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि वह क्रिमिनल है अगर उसकी संलिप्तता पाई गई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे। इंटेलिजेंस फेल्योर है या नहीं ये भी मैं जांच करवाऊंगा। दरअसल, हिंसा के पीछे जो वजह निकल कर आई है उसमें मोनू मानेसर का एक वीडियो है। जिसमें वह विहिप की यात्रा में शामिल होने नूंह आने की बात कह रहा है। हत्यारोपी मोनू मानेसर के इसी वीडियो के बाद अफवाह उड़ी थी कि वह भी इस यात्रा में शामिल है, जिसके बाद मुस्लिम पक्षों की तरफ से पथराव किया गया था।



Related