बलिया। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ए. नारायण स्वामी ने पंजाब के स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की घटना और उसके आरोपी को पीट-पीटकर कथित तौर पर मार डालने को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।
स्वामी ने बुधवार को जिले के फेफना क्षेत्र में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि स्वर्ण मंदिर में हुई कथित बेअदबी की घटना और उसके आरोपी को पीट-पीटकर कथित तौर पर मार डालना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की जांच की जा रही है।
ए. नारायण स्वामी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के पिछले दिनों हिन्दू और हिंदुत्वादी को लेकर दिये गए बयान पर प्रतिक्रिया में कहा ‘‘ जब चुनाव आता है तो राहुल गांधी ऐसी बातें करते हैं। राहुल गांधी हिन्दू नही हैं।’’
स्वामी ने राहुल गांधी के, भीड़ द्वारा पीट पीट कर मार डालने (लिंचिंग) संबंधी कथित बयान पर कहा ‘‘ भारत में ऐसी कोई चीज नहीं होती। राहुल गांधी स्वयं नहीं जानते कि भारत में क्या हो रहा है।’’ गौरतलब है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों हिंदू को सहिष्णु और हिंदुत्ववादी को सत्ता की चाह रखने वाला बताया था।