बलिया: अपात्र लाभार्थियों का चयन करने पर ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

भाषा भाषा
बलिया Updated On :

बलिया। बलिया जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन अपात्र लाभार्थियों का चयन करने पर एक ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

यहां जारी सरकारी बयान के अनुसार, जिले के बेलहरी क्षेत्र पंचायत के भरसौता गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्त वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के पांच लाभार्थियों के चयन में गड़बड़ी की शिकायत की जांच के लिए एक दल गठित किया गया था।

परियोजना निदेशक के नेतृत्व में गठित दल ने मामले की जांच की, जिसमें तीन लाभार्थी अपात्र पाये गये। दल ने अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसके बाद जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा ने अपात्र लाभार्थियों के चयन के आरोपी ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार तिवारी को निलंबित कर दिया और मामले की जांच के आरोप दिए।



Related