शहीद मारून सिंह लोधी की स्मृति में दो दिवसीय चंबल कबड्डी लीग का शुभारंभ


दो दिवसीय चंबल कबड्डी लीग का उद्घाटन समारोह दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ। अतिथि के तौर पर डॉ शलभ परिहार, डॉ कमल कुमार कुशवाहा, राजाराम राजपूत, राहुल भदौरिया उपस्थित रहे। संचालन चन्द्रोदय सिंह चौहान ने किया।



इटावा। चंबल परिवार द्वारा आयोजित लाल सेना स्मारक परिसर, लोहिया ग्राम में चंबल कबड्डी लीग का विधिवत उद्घाटन हुआ। इस दौरान 1857 के क्रांति योद्धा क्रांतिवीर शहीद मारून सिंह लोधी के गांव पालीधार से उनके वंशजों द्वारा लायी गयी मिट्टी पर पुष्पांजलि की गई। इस मिट्टी में पौधरोपण कर यहाँ उनकी यादों को जीवंत रखा जाएगा।

दो दिवसीय चंबल कबड्डी लीग का उद्घाटन समारोह दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ। अतिथि के तौर पर डॉ शलभ परिहार, डॉ कमल कुमार कुशवाहा, राजाराम राजपूत, राहुल भदौरिया उपस्थित रहे। संचालन चन्द्रोदय सिंह चौहान ने किया।

पहला मैच नागा जी क्लब मुरैना, मध्य प्रदेश एवं औरैया क्लब, उत्तर प्रदेश के बीच हुआ जिसे नागा क्लब ने 35 पॉइंट से जीता। दूसरा मैच इटावा क्लब एवम भगत सिंह अकादमी भिंड के बीच हुआ जिसमे भगत सिंह क्लब 41 पॉइंट बना कर विजयी घोषित रही। तीसरा मैच लोहिया क्लब और शेरा क्लब के बीच हुआ जिसे 60 पॉइंट से लोहिया क्लब ने जीता।

तिलक महाविद्यालय की महिला कबड्डी क्लब औरैया ने महिला कबड्डी का मैच जीता। खिलाड़ियों के उत्साह को देखकर दर्शक रोमांच से भर गए। भीड़ से खचाखच भरा मैदान खिलाड़ियों का लगातार तालियों से उत्साहवर्धन करता रहा। मैच के तकनीकी अधिकारी भुवनेश कुमार यादव और नवीन शुक्ला रहे। इस अवसर पर प्रकाश बाथम, विजय बहादुर शंखवार, आदिल खान,चन्द्रवीर चौहान, रामस्वरूप शाक्य सिद्धार्थ भदौरिया, देवेंद्र सिंह, अतर सिंह तोमर आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। चंबल कबड्डी लीग के संस्थापक डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि फाइनल मैच ऐतिहासिक होगा।



Related