योगी के काफिले में विधायक का वाहन घुसने पर कटा 5500 रुपये का चालान


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले में शुक्रवार को एक विधायक का वाहन घुसने पर उसका चालान काटा गया।


भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले में शुक्रवार को एक विधायक का वाहन घुसने पर उसका चालान काटा गया।

दारागंज थाने के एक पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कौशांबी जिले के चायल से विधायक संजय गुप्ता का वाहन परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री के काफिले में घुस आया।

अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की नजर जैसे ही उस वाहन पर पड़ी तो वाहन को रोका गया और विधायक को वाहन से नीचे उतारा गया। उन्होंने बताया कि विधायक का वाहन दारागंज थाने ले जाया गया जहां 5500 रुपये का चालान काट कर वाहन को छोड़ा गया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी प्रयागराज में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शुक्रवार को यहां कोविड प्रबंधन की समीक्षा करने आए थे। परेड ग्राउंड स्थित इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर में समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री एसआरएन अस्पताल गए जहां उन्होंने चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत की।



Related