वाराणसी। प्रदेश के अस्पतालों का दयनीय हालात किसी से छुपा नहीं है। प्रदेश में हुई बारिश ने जिस प्रकार सरकार की नाकामी के पोल खोल दिए हैं वैसी ही प्रशासनिक नाकामी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरत हा रहा है।
यह वीडियो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से है। खबरों के अनुसार किसी बीमारी के कारण बनारस के एक अस्पताल में एक वृद्ध की मौत हो गई, लेकिन परिजनों के गुहार के बाद भी जब शव को ले जाने के लिए अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कोई एम्बुलेंस नहीं मिला तो मृतक वृद्ध के घर वाले शव को अस्पताल के स्टैचर पर ही खिंचकर घर लेकर जा रहे हैं।
इस वीडियों में देखा जा सकता है कि एम्बुलेंस पर पड़े एक शव को किस प्रकार एक महिला और एक लड़का खिंचकर ले जा रहे हैं और साथ ही में वे रो भी रहे हैं। बड़े आश्चर्य की बात हैं कि शव को खिंचकर ले जाते और रोते हुए घरवालों को गश्त करने वाले दो बाईक से जा रहे पुलिस वाले भी देख रहे हैं, लेकिन वह रूककर ना ही कुछ पूछते हैं और ना ही किसी मदद की जहमत उठाते हैं।
इस मार्मिक वीडियो देखने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पर कई लोग तंज कस रहे हैं और वाराणसी को जापान का क्योटो शहर बनाने के मोदी के वादे और जमीनी हकीकत में काफी अंतर होने की बात कह रहे हैं।
मार्मिक तस्वीर: बुजुर्ग महिला के शव को घर ले जाने के लिए जब एम्बुलेंस नहीं मिली तो परिजन स्ट्रेचर पर ही शव ले गए।वाराणसी की घटना। वही काशी , जो क्योटो बन रहा है। pic.twitter.com/V5OX8aN5Lj
— Vinod Kapri (@vinodkapri) August 2, 2020