बाबा विश्वनाथ मंदिर में ऑनलाइन दर्शन-पूजन का शुभारंभ किया मुख्यमंत्री योगी ने


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रदेश के आजमगढ़ तथा गोरखपुर जिले का दौरा करते हुए शाम को लगभग छह बजे वाराणसी पहुँचे। इसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर गये जहाँ उन्होने गर्भ गृह में दर्शन पूजा के बाद बटन दबाकर श्रीकाशी विश्‍वनाथ के आॉनलाइन दर्शन-पूजन का शुभारंभ किया।



वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को  प्रदेश के आजमगढ़ तथा गोरखपुर जिले का दौरा करते हुए शाम को लगभग छह बजे वाराणसी पहुँचे। इसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर गये जहाँ उन्होने गर्भ गृह में दर्शन पूजा के बाद बटन दबाकर श्रीकाशी विश्‍वनाथ के आॉनलाइन दर्शन-पूजन का शुभारंभ किया।

गर्भगृह में बाबा के पूजन के बाद मुख्‍यमंत्री ने तारकेश्‍वर मंदिर में ऑनलाइन सुविधा का शुभारंभ किया। इस दौरन पहले ऑनलाइन भक्‍त अमेरिका के न्‍यू यॉर्क स्थित  विष्‍णु से मुख्‍यमंत्री ने दर्शन के अनुभव को साझा किया। मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन दर्शन पर प्रतिक्रिया भी जानी। 

बता दें कि इस व्यवस्था से अब देश-विदेश में रह रहे लोग बाबा विश्वनाथ का आनलाइन रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जप आदि पूजा-अर्चना कर सकेंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री अपने एक दिन के दौरे पर काशी पहुंचे थे। वह सर्किट हाउस में कुछ देर  विश्राम के बाद सीधे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में गर्भगृह के बाहर से ही बाबा की  झांकी दर्शन किया। दर्शन के बाद उन्होने ने  अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना श्री विश्वनाथ धाम कारिडोर के निर्माण कार्य में हुई  प्रगति देखने के लिए गए। उन्होंने निर्माण कार्य की जानकारी मानचित्र आदि के माध्यम से ली। 

अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए वहां से वह  कबीरचौरा स्थित जिला अस्‍पताल  गए। मुख्यमंत्री के साथ धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री डा. नीलकंठ तिवारी, मंत्री रवींद्र जायसवाल, एडीजी बृजलाल, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आइजी विजय सिंह मीणा, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, सीईओ विशाल सिंह आदि मंदिर में मौजूद रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में कोविड-ट्रू नेट लैब का उद्घाटन भी किये।

साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोई भी प्रवासी सरकार की योजनाओं के  लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए।

मुख्‍यमंत्री योगी ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि प्रवासियों को जिन योजना से आच्छादित करने के लिए सूची तैयार की जा रही है। उसका अपने स्तर से भी सत्यापन कराएं। किसी प्रकार की गलती न हो। कोई भी प्रवासी सरकार की योजनाओं से लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए।



Related