वाराणसी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे मंडल से रेलवे सुरक्षा बल ने अवैध तरीके से टिकट लेकर यात्रियों को मंहगे दामों पर बेचने वाले दो दलालों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से काफी संख्या में तत्काल ई-टिकट बरामद किया गया है। सोमवार को डीडीयू रेलवे सुरक्षाबल से मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ मंडल आयुक्त रेलवे सुरक्षा, आशीष मिश्रा को ऐसे दलालों के सक्रिय होने की जानकारी मिली थी।
उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार और सासाराम के प्रभारी निरीक्षक पी के रावत तथा सर्विलांस टीम को ऐसे लोगों पर कारवाई करने तथा ऐसे दलालों के काम को बंद कराने के लिए निर्देशित किया गया था।
सटीक सूचना के आधार पर डी डी यू के रेलवे सुरक्षाबल की टीम ने जनपद के चकिया थाने के सहयोग से वहाँ के निवासी इंसराम अहमद खां को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से रेलवे के बीस टिकट बरामद किये गये जिसकी कीमत लगभग पचास हजार के आस-पास बताई गई है। साथ ही बिहार के भभुआ से एक व्यक्ति दीवान अरशद को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों को संबंधित धारा में चालान कर जेल भेज दिया गया।