
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए बृहस्पतिवार को 11 आईएएस, हरियाणा लोक सेवा के 32 अधिकारियों और हरियाणा पुलिस सेवा के दो अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से तबादले और पदस्थापना के आदेश जारी किए।
आधिकारिक बयान में बताया गया कि जिन आईएएस अधिकारियों का तबदला किया गया है, उनमें अजय सिंह तोमर, वित्त विभाग के विशेष सचिव भी शामिल हैं।
वहीं, एचसीएस अधिकारियों में सोनीपत के अतिरिक्त उपायुक्त अशोक कुमार बंसल भी शामिल हैं। उनका तबादला रेवाड़ी के अतिरिक्त उपायुक्त के रूप में किया गया है।
इन एचसीएस का हुआ तबादला
सुरेंद्र सिंह प्रथम को अतिरिक्त श्रमायुक्त गुरुग्राम, अशोक बंसल को एडीसी रेवाड़ी, योगेश कुमार को एडीसी करनाल, कमलप्रीत कौर को हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड का सचिव, नरेंद्र पाल मलिक को एसडीएम थानेसर, डॉ. शिल्पी पातर दत्त को एससी-बीसी कल्याण आयोग का संयुक्त निदेशक प्रशासन, प्रदीप अहलावत प्रथम को एमडी शुगर मिल रोहतक लगाया है।
वीरेंद्र चौधरी खेल विभाग के संयुक्त निदेशक प्रशासन, डॉ. किरण सिंह सीईओ जिला परिषद जींद, जितेंद्र कुमार द्वितीय संयुक्त सीईओ जीएमडीए, बिजेंद्र सिंह जीएम रोडवेज भिवानी, सुरेंद्र सिंह द्वितीय एसडीएम गन्नौर, सिखा एसडीएम झज्जर, ईशा कंबोज संपदा अधिकारी जगाधरी, वकील अहमद एसडीएम होडल होंगे।
अनिल यादव सचिव नगर निगम फरीदाबाद, मनदीप कुमार एसडीएम असंध, राजेश एसडीएम उचाना कलां, प्रीतपाल सिंह एमडी शुगर मिल कैथल, विजया मलिक सिटी मजिस्ट्रेट हिसार, लक्ष्मी नारायण एसडीएम हथीन, संदीप कुमार सचिव हरियाणा विधि आयोग, सुशील कुमार चतुर्थ संयुक्त निदेशक प्रशासन कृषि विभाग, धीरज चहल एसडीएम पानीपत लगाए गए हैं।
हितेंद्र कुमार संयुक्त आयुक्त नगर निगम मानेसर, अनिल दून संयुक्त निदेशक प्रशासन ग्रामीण विकास विभाग, नवदीप सिंह एमडी शुगर मिल पानीपत, मोहित कुमार संयुक्त निदेशक प्रशासन खाद्य एवं औषध प्रशासन विभाग, शिवजीत भारती उप सचिव शहरी निकाय विभाग, रेणुका सिटी मजिस्ट्रेट झज्जर, निशा सिटी मजिस्ट्रेट यमुनानगर, हरप्रीत कौर सिटी मजिस्ट्रेट कुरुक्षेत्र होंगे।