गुरुग्राम। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस समिति की अध्यक्ष, कुमारी सैलजा के राजनैतिक सचिव व दक्षिण हरियाणा के प्रभारी राजन राव ने कहा कि 3 दिन पहले नीति आयोग की ओर से जारी रिपोर्ट ने प्रदेश की मनोहर लाल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के सारे दावों की पोल खोल दी। नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा शिक्षा औद्योगिक और आर्थिक वृद्धि में नीचे खिसक गया है।
नीति आयोग ने अपनी रिपोर्ट में प्रदेश को 14 वें स्थान पर रखा है। इससे साफ होता है कि नंबर वन हरियाणा का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा सरकार का हरियाणा को नंबर वन बनाने का दावा भी महज जुमला ही साबित हुआ है। प्रदेश में ना शिक्षा का स्तर बेहतर है यानी लगातार शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का ड्रॉप आउट लगातार बढ़ रहा है। 2019 में यह 12.16 प्रतिशत था जो अब बढ़कर 14.39 हो गया है।
लोगों को पीने को स्वच्छ पानी नहीं उपलब्ध नहीं है। हरियाणा की मनोहर लाल सरकार अपनी ही पार्टी के प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को भी पूर्ण रूप से आत्मसात करने में विफल साबित हुई है। नीति आयोग की रिपोर्ट बताती है कि प्रदेश में स्वच्छता का भी बुरा हाल है। इसके साथ ही आर्थिक वृद्धि भी प्रदेश की काफी नीचे चली गई है। रामराज्य का सब्जबाग दिखाने वाली भाजपा के राज में विभिन्न तरह के अपराधों में ही बढ़ोतरी हो रही है।
इनके अलावा इंडस्ट्री इनोवेशन इंफ्रास्ट्रक्चर में भी लगातार गिरावट ही दर्ज की जा रही है। जो सरकार प्रदेश की जनता को पीने का स्वच्छ पानी भी मुहैया नहीं करा सके उससे दूसरे तरह के विकास की उम्मीद कैसे की जा सकती है? उन्होंने कहा प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। युवाओं के रोजगार सीने जा रहे हैं यही कारण है कि बेरोजगारी बढ़ने से आर्थिक वृद्धि दर कमजोर पड़ रही है।
नीति आयोग की रिपोर्ट के दावे के मुताबिक साल 2019 में प्रदेश की बेरोजगारी दर 8.4 प्रतिशत थी जो अब 9.81 पर पहुंच गई है। रोजगार की बात करें तो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में लगातार रोजगार घट रहा है। साल 2019 में यह 19.5 था जो अब 17.60 प्रतिशत रह गया है। अपराध के मायने मैं तो प्रदेश पूरी तरह क्राइम हब बन गया है। महिलाओं से लेकर बच्चों के खिलाफ अपराध में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
दूसरे अपराधों में भी प्रदेश देश में अव्वल स्थान पर है। ऐसे में प्रदेश की मनोहर लाल सरकार के दावे कितने सही हैं इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। नीति आयोग की रिपोर्ट पर सरकार के पास अगर कुछ कहने को है तो प्रदेश की जनता के सामने वह अपनी बात रखे। सच्चाई में तो नीति आयोग की रिपोर्ट ने प्रदेश सरकार को उसकी करनी का आईना दिखा दिया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में प्रदेश का चहुमुखी विकास हुआ वास्तव में प्रदेश हर क्षेत्र में नंबर वन था। भाजपा की सरकार हरियाणा प्रदेश कि उस छवि को बरकरार रखने में पूरी तरह फेल हुई है। ऐसे में इस ठग बंधन से बनाई गई सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।









