महापंचायत के दौरान टिकैत का मंच टूटा, फिर भी नहीं रुका किसान नेता का भाषण


जींद में आयोजित ‘महापंचायत’ के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत का मंच टूट गया। जिसके बावजूद भी टिकैत ने अपना भाषण पूरा किया।


शिवांगी गुप्ता शिवांगी गुप्ता
हरियाणा Updated On :

हरियाणा। केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी प्रदर्शन का समर्थन करने के लिए जींद में आयोजित ‘महापंचायत’ के दौरान वह मंच टूट गया। जिस पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) प्रमुख राकेश टिकैत और अन्य किसान नेता भीड़ लगाकर बैठे थे।

इसका आयोजन टेकराम कंडेला की अगुवाई में सर्व जातीय कंडेला खाप ने जींद के कंडेला गांव में किया था। जिसमें कई खाप नेताओं ने भी भाग लिया।

बहरहाल इस घटना के दौरान किसानों को हल्की चोट आई है। हालांकि इसके बावजूद राकेश टिकैत ने भाषण दिया और किसानों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि ‘हम खाप पंचायतों को मानने वाले हैं। न आफिस बदलेंगे, न मंच बदलेंगे.’ आग उन्होंने कहा कि, ‘राजा डरता है तो किले बंदी करता है। सरकार की हिम्मत नहीं जो हमें रोक सके।’

बता दें कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन पिछले 2 महीनों से भी ज्यादा समय से जारी है। किसानों की मांग है कि सरकार की ओर से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी दी जाए और तीनों कृषि कानूनों को वापिस लिया जाए। जिसे लेकर सरकार और किसानों के बीच विवाद जारी है।