बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए रविवार को नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित हो गया। इसको लेकर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर गए हैं। वीकेंड लॉकडाउन के बाद भी शहर के कलेक्ट्रेट समेत ब्लाक मुख्यालयों पर भीड़ लगी रही। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रत्याशी अपने प्रचार में जुट गए हैं।
सुबह आठ से तीन बजे तक नाम वापसी का दौर चला। इसके बाद आरओ ने प्रत्याशियों को उनके चुनाव चिह्न आवंटित किए। चुनाव चिह्न लेने के बाद कइयों ने मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की। कइयों ने चुनाव चिह्न मिलते ही इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित भी कर दिए।
जिले के 17 ब्लाकों के 940 गांवों में ग्राम प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव होने है। इसमें जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 58 वार्ड है। जिले के वार्ड नंबर 42 से यश मिश्रा जिला पंचायत प्रत्याशी हैं। चुनाव चिन्ह से केतली मिलने के साथ ही वे भी अपने प्रचार में लग गए हैं।