
जींद। हरियाणा के जींद जिले के गांव गतौली में पूर्व सैनिक ने कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अंतिम संस्कार करने के लिए बीडीपीओ कार्यालय के कर्मचारियों को सूचना दी गई लेकिन कोई भी कर्मचारी मौके पर नही पहुंचे तो परिजनों ने ही पीपीई किट पहनकर अंतिम संस्कार किया।
स्वास्थ्य निरीक्षक राजबीर शर्मा ने बताया कि गतौली गांव निवासी पूर्व सैनिक राजेंद्र (58)ने पटियाला में कोरोना संक्रमण के ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया और इसकी सूचना जुलाना के बीडीपीओ कार्यालय को दी गई लेकिन सूचना के बावजूद कोई भी कर्मचारी अंतिम संस्कार करवाने नही पहुंचा।
सरकार द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत होती है तो खंड विकास एवं पंचायत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार करवाएंगे।
बीडीपीओ शक्ति सिंह ने बताया कि मृतक के अंतिम संस्कार के लिए ग्राम सचिव को संदेश भेजा गया था लेकिन अगर कर्मचारी मौके पर नही पहुंचे तो मामले की जांच की जाएगी।
दूसरी ओर एक अन्य घटनाक्रम में जिले के गांव किलाजफरगढ़ के सरपंच कुलदीप सिंह ने दावा किया कि एक महीने में गांव में 20 लोगों की मौत होने के बावजूद अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने कोई भी कदम नहीं उठाया है और किसी के भी नमूने तक नहीं लिये गये हैं।